आज हम लोग रिव्यू करने जा रहे हैं ओके कंप्यूटर (OK Computer Review in Hindi) । यह एक इंडियन कॉमेडी, ड्रामा सीरीज है जो Disney Plus Hotstar रिलीज हुई। इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड्स है और हर एपिसोड 30 से 40 मिनट के बीच की है।
जैसा कि आप इस सीरीज के ट्रेलर में भी देख सकते हैं कि इंडिया का एक ऐसा फ्यूचर जहां आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का राज है लेकिन साइबर सेल ऑफिस है साजन के लाइफ में एक मुश्किल वक्त उस वक्त शुरू हो जाता है जब एक सेल्फ ड्राइविंग कार एक इंसान की जान ले लेती है। तो क्या आखिर यह है एक एक्सीडेंट है या फिर एक मर्डर है और अगर यह एक मर्डर है तो फिर असल कातिल कौन है यह सब जाने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर। चलिए हम बात कर लेते हैं की इस सीरीज में क्या अच्छा है और क्या बुरा।
अच्छी चीजें की बात करें तो अफसोस की बात यह है कि मेरे पास तो कुछ ज्यादा अच्छा तो नहीं है इस सीरीज को लेकर बोलने के लिए लेकिन शुरू से ही मैं हर उस कंटेंट को सपोर्ट करता आया हूं जिसमें कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है। सबसे पहले मैं तारीफ करना चाहूंगा इस सो के क्रिएटर्स की क्योंकि उन्होंने टिपिकल चीजों से हटकर आपने इस शो में कुछ अलग कर कर हमें इंटरटेन करने की कोशिश की है जो कि देखकर काफी अच्छा लगा खास तौर पर जो इस शो का टेक्निकल एस्पेक्ट्स है वहां काफी स्ट्रांग है। यह शो देख कर पता चल रहा है कि इस शो की क्रिएटिव टीम ने काफी मेहनत की है इसरो में हमें फ्यूचरिस्टिक इंडिया दिखाने मैं। जो एक्टर्स की परफॉर्मेंस है वह भी अच्छा है। बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है मेरे पास इस सीरीज को लेकर अच्छा बोलने के लिए।
अब चलिए बात कर लेते हैं बुरी चीजों की पहली बात तो यह कि जो राइटिंग है इस शो की वह बहुत वीक है। जो कांसेप्ट है इस सीरीज का वह कोई बिल्कुल नया नहीं है। हमने इसी तरह की कांसेप्ट पर ब्लैक मिरर (Black Mirror) सीरीज में एक 1 घंटे के एपिसोड के अंदर भी कहानी को खत्म होता देखा है लेकिन इस शो के क्रिएटर्स ने कहानी को छे एपिसोड्स तक जबरदस्ती खींचा है। सबसे बड़ी बात आपको इस शो में एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन देखने को मिलेगी लेकिन जो इन्वेस्टिगेशन का प्रोसेस है वह इतना भी इंटरेस्टिंग नहीं है जो आपको इस ओर से स्टार्ट टू एंड बांध कर रख सके। कहने को तो यार एक कॉमेडी शो है लेकिन यह show देखते वक्त मुझे कहीं भी थोड़ी भी देर के लिए हंसी नहीं आई लेकिन मैं यह शो देखते हुए बोर जरूर हुआ, और मैं दावे से कह सकता हूं कि यह शो देखते हुए आप मे से बहुत से लोग शुरुआत की 2 एपिसोड के बाद ही देखना छोड़ देंगे। जो कैरेक्टर से इस ओके वह थोड़े बहुत इंटरेस्टिंग जरूर है लेकिन उनमें कोई खास देख डेप्थ नहीं है जोकि बहुत ज्यादा डिसएप्वाइंटिंग है।
खैर इस तरह के यीशु होने के बाद भी मैं इस शौक को रेट करूंगा 6 Stars 10 में से। अगर आप लोगों के पास कुछ और अच्छा देखने को नहीं है और अगर आप लोगों को साए साए कॉमेडी शो देखना बहुत पसंद आता है तो ही यह सीरीज देखें अन्यथा इस शो पर अपना टाइम बिल्कुल वेस्ट ना करें। यह सीरीज आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। आप लोगों को यह शो कैसा लगा अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।